शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी 

भारत के शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री इंटरेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना हो गए हैं. एक्सियम-4 मिशन के तहत ये चारों अंतरिक्ष यात्री 14 दिनों तक आईएसएस में रहेंगे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने भारत के लिए अंतरिक्ष में एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है. पूरा देश एक भारतीय की सितारों की यात्रा पर उत्साहित और गर्वित है.”

“इस मिशन की सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं. ये नासा और इसरो के बीच स्थायी साझेदारी को दर्शाता है.”

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हम भारत, हंगरी, पोलैंड और अमेरिका के अंतरिक्ष यात्रियों के मिशन का स्वागत करते हैं.”

“भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय बनने की राह पर हैं. वे अपने साथ 1 अरब 40 करोड़ भारतीयों की उम्मीदें लेकर आए हैं.” पीएम मोदी ने कहा,, “उन्हें और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को सफलता की शुभकामनाएँ!”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version