जीटी रोड लाइव खबरी
संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होगा और 21 अगस्त 2025 तक चलेगा. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी. किरेन रिजिजू ने एक्स पर पोस्ट किया, “भारत के माननीय राष्ट्रपति ने 21 जुलाई से 21 अगस्त, 2025 तक संसद का मॉनसून सत्र बुलाने के सरकार के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है.” सत्र के दौरान स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनज़र 13 और 14 अगस्त को कोई बैठक नहीं होगी.
पहले यह सत्र 12 अगस्त को समाप्त होने वाला था, लेकिन अब इसे एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है. मानसून सत्र ऑपरेशन सिंदूर के बाद का संसद का पहला सत्र होगा. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाक में स्थिति आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था.
इसके बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व राज्यसभा में विपक्ष के नेता सह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी.
मॉनसून सत्र के दौरान सरकार इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की भी तैयारी में है. जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू करने के संबंध में विपक्षी दलों से बात करने की जिम्मेदारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को सौंपी गई है.