जीटी रोड लाइव खबरी
लातेहार में सिविक एक्शन प्लान के तहत पुलिस कम्युनिटी प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस और समुदाय के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना एवं युवाओं को खेल व सामाजिक कार्यों की ओर प्रेरित करना था. इस मौके पर एसपी कुमार गौरव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस और आमजन के बीच की दूरी कम होती है और युवाओं को गलत दिशा में जाने से रोका जा सकता है.
लातेहार पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल के संयुक्त तत्वाधान में महुआडांड थाना क्षेत्र अन्तर्गत छत्तीसगढ बॉर्डर (सामरीपाठ थाना) से सटे अत्यंत सुदूर एवं संवेदनशील इलाका ओरसा पंचायत के जामडीह गांव स्थित सरकारी विद्यालय में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम आयोजित की गयी.
जिसमें मुख्य रुप से पुलिस अधीक्षक और समादेष्टा 32 बटालियन एसएसबी के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आस-पास के टोला के युवाओं एवं युवतियों के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया.
इसमें विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. साथ ही सभी खिलाडियों के बीच स्पोर्ट्स किट्स यथा टी-शर्ट, पैंट, जूता, मोजा और विभिन्न तरह के प्रोत्साहन पुरुस्कार वितरित किया गया. कार्यक्रम में शामिल पढने वाले बच्चों एवं बच्चियों के बीच कॉपी, किताब, बैग, पेन्सिल, कलम तथा चॉकलेट, बिस्किट, वाटर बोतल वितरित किया गया.
कार्यक्रम में शामिल माताओ एवं बहनों तथा बुढे एवं बुजुर्ग आम जनता के बीच धोती- साडी, गमछा तथा सोलर टॉर्च एवं लाईट वितरित किया गया. कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों के लिए मेडिकल कैम्प आयोजित की गयी, जिसमें कई लोग अपने छोटी छोटी बीमारी / शारीरिक समस्या के लिए जाँच कराकर दवाएँ प्राप्त किये, साथ ही पशुओं से संबंधित बीमारी के ईलाज हेतु अलग से SSB के तरफ से कैम्प लगाकर समस्या का समाधान किया गया.
इस कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी-सह-दण्डाधिकारी महोदय महुआडांड, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय महुआडांड, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी महोदय महुआडांड, उप-समादेष्टा महोदय 32 BN SSB, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सामरीपाठ (छ०ग०), थाना प्रभारी महुआडांड, थाना प्रभारी बारेसांढ, थाना प्रभारी गारु, थाना प्रभारी नेतरहाट एवं महिला थाना प्रभारी महुआडांड तथा सशस्त्र सीमा बल एवं लातेहार पुलिस मुख्य रुप से शामिल हुए साथ ही जनप्रतिनिधि के रुप में ओरसा पंचायत के मुखिया, जामडीह के ग्राम प्रधान एवं आम जनता उपस्थित हुए एवं सभी वरीय पदाधिकारियों के द्वारा पुलिस और जनता के बीच अपनी-अपनी समस्याओ एवं निराकरण के बिन्दु पर चर्चा की गयी.