जीटी रोड लाइव खबरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से पांच देशों का दौरा करेंगे. आठ दिवसीय इस यात्रा में वो घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और नामीबिया जाएंगे.
इस यात्रा के दौरान वो ब्राज़ील में होने जा रहे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.पीएम मोदी अपने कार्यकाल में चौथी बार ब्राज़ील की यात्रा करने वाले हैं.
दो जुलाई से शुरू रही इस यात्रा में वह सबसे पहले घाना पहुंचेंगे. घाना में भारत के प्रधानमंत्री का 30 साल बाद दौरा हो रहा है. पीएम मोदी यहां घाना के राष्ट्रपति से मुलाकात कर दोनों देशों के राजनीतिक और आर्थिक संबंधों पर चर्चा करेंगे.
अपनी यात्रा के आखिरी चरण में पीएम मोदी नामीबिया पहुचेंगे. नामीबिया में पीएम मोदी की पहली यात्रा और नामीबिया के राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी की भारत से पहली द्विपक्षीय वार्ता होगी.