शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

बिहार में अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गयाजी पहुंचे. यहां उन्होंने बिहार को 13 हजार करोड़ रुपए का सौगात दिया. इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने बिहार के लोगों को दो नई ट्रेनों की भी सौगात दी. राज्य पर तोहफों की बरसात करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां मौजूद जनसभा को संबोधित किया.

अपने संबोधन की सौगात प्रधानमंत्री मोदी ने मगही से की. इसके बाद अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला.

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में जब लालटेन वालों की सरकार थी तो उन्होंने पूरे बिहार को अंधेरे में रखा था. उन लोगों ने आम जनता को वोट बैंक बनाकर रखा है. इसके साथ ही उन्होंने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि राजद का भ्रष्टाचार बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर भी जोरदार हमला बोला. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के गयाजी से राज्य को 13 हजार करोड़ की सौगात दी है. पीएम ने लगभग 13000 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने गयाजी-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version