जीटी रोड लाइव ख़बरी
पलामू में कुख्यात आपराधिक गिरोह का सरगना गौतम कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह ने सोमवार को एसपी रीष्मा रमेशन के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने डब्लू सिंह के सरेंडर की भी पुष्टि की है. गौतम कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह मूल रूप से पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के फुलांग का रहने वाला है. डब्लू सिंह के सरेंडर में मेदिनीनगर के पूर्व थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार की बड़ी भूमिका रही है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साल 2006-07 से डब्लू सिंह अपराध की जगत में सक्रिय रहा है. डब्लू सिंह का नेटवर्क पलामू जिले के साथ साथ गढ़वा, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, रांची और जमशेदपुर तक फैला हुआ था. पलामू पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार डब्लू सिंह पर अब तक 37 मामलों के दर्ज होने की जानकारी सामने आई है, जिनमें कई संगीन मामले भी शामिल हैं.
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के मुताबिक रविवार रात 10.30 बजे डब्लू सिंह मेदिनीनगर टाउन थाना पहुंचा था और उनके समक्ष सरेंडर किया. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार अभियान चला रही है, मुख्यधारा में शामिल होने वाले नक्सलियों के लिए कई योजना है. संगठित अपराध के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस की अपील है कि संगठित अपराध से नहीं जुड़े. वे मुख्यधारा में शामिल हो. न्यायिक प्रक्रिया के अंतर्गत पुलिस सहयोग करेगी.
वहीं सरेंडर के बाद अपराधी डब्लू सिंह ने कहा कि वह अब एक सामान्य जीवन जीना चाहता है. उसने अन्य अपराधियों से भी अपील करते हुए कहा कि जो भी मुख्यधारा से भटक गए हैं, वे अपराध का रास्ता छोड़ दें. डब्लू सिंह पर 40 हजार रुपए का इनाम घोषित था. साल 2016 में पलामू कोर्ट ने डब्लू सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. हालांकि बाद में वह जमानत पर कोर्ट से बाहर निकला. उसके बाद से वह फरार चल रहा था.