शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 सितंबर से दिल्ली-वॉशिंगटन डी.सी. के बीच एअर इंडिया की सीधी उड़ान सेवा बंद हो जाएगी. सोमवार को एअर इंडिया ने यहा ऐलान किया. कंपनी ने कहा कि यह फैसला कई वजहों से लिया गया है, ताकि उसकी अन्य उड़ानें बिना किसी दिक्कत और समय पर चलती रहें. एयरलाइन के मुताबिक, इस निलंबन का मुख्य कारण विमान बेड़े में होने वाली कमी है. एअर इंडिया भारत और उत्तरी अमेरिका के बीच टोरंटो और वैंकूवर सहित कुल छह गंतव्यों के लिए नॉन-स्टॉप उड़ानें जारी रखेगी.

कंपनी ने बताया कि 1 सितंबर 2025 के बाद वॉशिंगटन डी.सी. के लिए बुकिंग कराने वाले यात्रियों से संपर्क कर उन्हें वैकल्पिक यात्रा विकल्प दिए जाएंगे- जिसमें अन्य उड़ानों पर रीबुकिंग या पूरा रिफंड शामिल है. 

हालांकि, यात्री अब भी एअर इंडिया के इंटरलाइन पार्टनर्स- अलास्का एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस और डेल्टा एयरलाइंस- के जरिए न्यूयॉर्क (जेएफके), नेवार्क (ईडब्ल्यूआर), शिकागो और सैन फ्रांसिस्को से एक स्टॉप उड़ान लेकर वॉशिंगटन डी.सी. जा सकेंगे, जिसमें उनका सामान अंतिम गंतव्य तक सीधे चेक-इन रहेगा.

बता दें कि एअर इंडिया ने पिछले महीने अपने 26 बोइंग 787-8 विमानों का बड़े पैमाने पर रीट्रोफिट (आधुनिकीकरण) प्रोग्राम शुरू किया है, जो 2026 के अंत तक जारी रहेगा. इस प्रक्रिया के दौरान एक समय में कई विमान सेवा से बाहर रहेंगे. साथ ही, पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के लगातार बंद रहने से लंबी दूरी की उड़ानों का रूट बढ़ जाता है और संचालन जटिल हो जाता है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version