शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

24 अगस्त को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की नौ सदस्यीय टीम सूर्या हांसदा एनकाउंटर प्रकरण की जांच के लिए ललमटिया के डकैता स्थित सूर्या हांसदा के पैतृक गांव पहुंतेगी. टीम का नेतृत्व आयोग की सदस्य डॉ आशा लकड़ा और निरुपम चकमा करेंगी. टीम में आयोग के सदस्य सचिव वाईपी यादव, सलाहकार एचआर मीना, सुभाष रशिक सोरेन, राहुल यादव, अनुसंधानकर्ता राहुल कुमार सहित सदस्य के निजी सचिव कुशेश्वर साहू, प्रति रंजन चकमा आदि शामिल हैं. 

आयोग के उप निदेशक आरके दुबे के अनुसार आयोग की टीम नई दिल्ली से देवघर हवाई अड्डा पर उतरने के बाद सीधे ललमटिया क्षेत्र के डकैता गांव पहुंच दिवंगत आदिवासी नेता सूर्या हांसदा की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत के मामले की जांच करेगी. इस दौरान परिजनों व अन्य ग्रामीणों से बातचीत कर मामले की विस्तृत जानकारी लेगी. उसके बाद शाम को सर्किट हाउस में आयोग की टीम डीसी अंजली यादव और एसपी मुकेश कुमार के साथ बैठक कर सूर्या हांसदा एनकाउंटर प्रकरण पर जिला प्रशासन का पक्ष लेगी.

राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम 29 को आएगी गोड्डा

राष्ट्रीय महिला आयोग की तीन सदस्यीय टीम 29 अगस्त को गोड्डा आएगी और कथित सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की जांच करेगी.  इस तीन सदस्यीय टीम में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी, संगीता कुलश्रेष्ठ एवं डालसा के एक वकील शामिल रहेंगे.

इस संबंध में आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने बताया कि 29 अगस्त को टीम में शामिल लोग गोड्डा जिले के ललमटिया स्थित डकैता गांव में मृतक सूर्या हांसदा के निवास स्थान पर पहुंचेंगे, जहां सूर्या हांसदा की मौत पर उठ रहे सवाल पर जांच करेंगे और जिले के आला पुलिस पदाधिकारी संग बैठकर जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी. इस घटना से संबंधित जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय भारत सरकार, नीति आयोग एवं संबंधित विभाग को सौंपी जाएगी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version