जीटी रोड लाइव ख़बरी
राजधानी रांची में गुरूवार दोपहर बाद से लगातार बारिश होने कारण जनजीवन बेहद प्रभावित नजर आ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले तीन दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा. इस दौरान पलामू, गढ़वा, चतरा और लातेहार में भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं रांची, खूंटी, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, रामगढ़, लोहरदगा, कोडरमा और धनबाद के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 30-40 किमी की रफ्तार से हवा भी चलेगी.
जमशेदपुर समेत पूरे कोल्हान प्रमंडल में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड के डांडू गांव में शुक्रवार देर शाम भारी बारिश के बीच हुए बड़े हादसे में मिट्टी से बना एक कच्चा मकान धंस गया. जिसके कारण घर में मौजूद चार साल के बच्चे समेत पूरे परिवार के 10 लोग मलबे में दब गए. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घटना के तत्काल बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. गांव वालों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से गांव के कई कच्चे मकान कमजोर हो गए हैं, जिसके कारण गांव के कई अन्य मकानों के धंसने के भी खतरे मंडराने लगे हैं.
इधर भारी बारिश के कारण कोडरमा के तिलैया डैम का जलस्तर भी बढ़ गया है, डैम में पानी गेट लेबल 1212 फीट से करीब डेढ़ फीट ज्यादा हो गया है. शुक्रवार को डैम का जलस्तर 1213.37 फीट मापा गया. इससे पहले तिलैया डैम के तीन गेट खोले गए, जिसके कारण निचले इलाके में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है.
चतरा में बारिश ने मचाई तबाही
लगातार हो रही बारिश ने चतरा के चार प्रखंड पत्थलगडा, गिद्धौर, कान्हाचट्टी और ईटखोरी में तबाही मचा दी है. जिले में पिछले 24 घंटे में 106 मिमी बारिश दर्ज की गई. इससे यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए.
करीब 600 घर पानी में घिर गए हैं तो वहीं नदियां उफान पर हैं. पुल के ऊपर से पानी बहने लगा. गिद्धौर के कटघरा गांव में नदी किनारे एक घर में पानी घुस गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि घर में सो रहे पति-पत्नी बह गये. पति का शव पास के एक खेत में मिला तो वहीं पत्नी की खोजबीन जारी है.