शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी 

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि अगर वो बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, तो उसके पीछे की सोच अपनी पार्टी के स्ट्राइक रेट को मज़बूत करना होगा. उन्होंने कहा, “मैं कहां से विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा? लड़ूंगा-नहीं लड़ूंगा जैसा मैंने कहा, इन तमाम विषयों पर चर्चा चल रही है, अंतिम मोहर इस पर संसदीय बोर्ड की तरफ से ही लगेगी.”

चिराग पासवान ने कहा, “जो लोग मेरे विधानसभा के चुनाव लड़ने को लेकर ये भ्रम फैला रहे हैं, मेरे ही गठबंधन के भीतर…मैं फिर से इस बात को दोहराता हूं कि अगर मैं विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा, तो उसके पीछे की सोच अपने पार्टी की स्ट्राइक रेट को मज़बूत करना होगा, गठबंधन को मज़बूती देना होगा.”

उन्होंने कहा कि वो कोई अनोखा काम नहीं कर रहे हैं, राष्ट्रीय स्तर के कई नेताओं और कैबिनेट मंत्रियों ने विधानसभा का चुनाव लड़ा है, उसके पीछे की सोच अपने कार्यकर्ताओं में उत्साह लाने की होती है. उन्होंने ये भी बताया कि कल उनकी पार्टी आरा में एक बड़ी सभा का आयोजन करने जा रही है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version