जीटी रोड लाइव ख़बरी
फिल्म जगत के महानायक अमिताभ का मोस्ट पोपुलर क्विज शो “कौन बनेगा करोड़पति” का 17वां सीजन सोमवार की रात यानि 11अगस्त से शुरू हो चुकी है. अमिताभ बच्चन अपने इस 25 साल से भी ज्यादा पुराने शो में एक बार फिर पूरे हाई जोश में नजर आए. वहीं इस शो के नए सीजन में स्वतंत्रता दिवस 2025 को लेकर एक खास एपिसोड बनाया गया है. जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के जांबाज आर्मी ऑफिसर नजर आने वाले हैं. शो ने इस देशभक्ति एपिसोड का प्रोमो भी जारी किया है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के सूत्रधार नजर आ रहे हैं.
कमांडर प्रेरणा देवस्थली कहती हैं ‘टारगेट को निशाना बनाया और उन्हें नष्ट किया
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा पाकिस्तान यह करता चला आ रहा था, तो जवाब देना बनता था सर. इसके बाद विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा ‘फिर रात को 1 बजकर 5 मिनट से 1.30 बजे तक 25 में मिनट में खेल खत्म कर दिया. फिर कमांडर प्रेरणा देवस्थली कहती हैं ‘टारगेट को निशाना बनाया और उन्हें नष्ट किया, लेकिन किसी सिविलियन को नुकसान नहीं पहुंचाया. यह एक नया भारत नई सोच के साथ’. वहीँ अमिताभ बच्चन ने नारा लगाया भारत माता की जय. प्रोमो को कैप्शन में लिखा है, इस स्वतंत्रता दिवस महा स्पेशल उत्सव एपिसोड, 15 अगस्त रात 9 बजे.