शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

फिल्म जगत के महानायक अमिताभ का मोस्ट पोपुलर क्विज शो “कौन बनेगा करोड़पति” का 17वां सीजन सोमवार की रात यानि 11अगस्त  से शुरू हो चुकी है. अमिताभ बच्चन अपने इस 25 साल से भी ज्यादा पुराने शो में एक बार फिर पूरे हाई जोश में नजर आए. वहीं इस शो के नए सीजन में स्वतंत्रता दिवस 2025 को लेकर एक खास एपिसोड बनाया गया है. जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के जांबाज आर्मी ऑफिसर नजर आने वाले हैं. शो ने इस देशभक्ति एपिसोड का प्रोमो भी जारी किया है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के सूत्रधार नजर आ रहे हैं.

कमांडर प्रेरणा देवस्थली कहती हैं ‘टारगेट को निशाना बनाया और उन्हें नष्ट किया

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा पाकिस्तान यह करता चला आ रहा था, तो जवाब देना बनता था सर. इसके बाद विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा ‘फिर रात को 1 बजकर 5 मिनट से 1.30 बजे तक 25 में मिनट में खेल खत्म कर दिया. फिर कमांडर प्रेरणा देवस्थली कहती हैं ‘टारगेट को निशाना बनाया और उन्हें नष्ट किया, लेकिन किसी सिविलियन को नुकसान नहीं पहुंचाया. यह एक नया भारत नई सोच के साथ’. वहीँ अमिताभ बच्चन ने नारा लगाया भारत माता की जय. प्रोमो को कैप्शन में लिखा है, इस स्वतंत्रता दिवस महा स्पेशल उत्सव एपिसोड, 15 अगस्त रात 9 बजे.

बैंकिंग सेक्टर में काम करने वाले मानवप्रीत हॉट सीट पर पहुंचे

बता दें, कौन बनेगा करोड़पति 17 के पहले एपिसोड में लखनऊ के रहने वाले और बैंकिंग सेक्टर में काम करने वाले मानवप्रीत हॉट सीट पर पहुंचे. अब  तक उन्होंने 25 लाख रुपये जीत लिए हैं. अब 50 लाख रुपये के सवाल पर अटके पड़े हैं. वहीँ उन्होंने सोच-विचार के बाद गेम को क्विट करने का फैसला लिया. 25 लाख रुपये भी बहुत बड़ी रकम होती है उसे लेकर वो घर लौट गए. वहीँ 50 लाख रुपये के लिए उनसे सवाल पूछा गया था. सवाल था रबींद्रनाथ ठाकुर ने अपना काव्य संग्रह ‘पूरबी’ किस दक्षिण अमेरिकी लेखिका को समर्पित किया था? उसके ऑप्शन में A. गैब्रिएला मिस्ट्रल B. विक्टोरिया ओकैम्पो C. मारिया लुइसा बोम्बाल D. टेरेसा डे ला पारा. इसका सही उत्तर है ऑप्शन बी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version