शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर पूर्व क़ानून मंत्री और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने गृह मंत्री अमित शाह से सवाल किए हैं. कपिल सिब्बल ने एक्स पर ‘लापता धनखड़’ शीर्षक से एक पोस्ट किया, “अमित शाह जी, मुझे मालूम है कि आप असत्य से दूर रहते हैं. हमें इतना तो बता दीजिए कि धनखड़ जी क्या- अस्पताल में हैं या योगा कर रहे हैं या टेबल टेनिस खेल रहे हैं?”

इसके बाद उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर कहा, “अमित शाह ने कहा कि धनखड़ ने स्वास्थ्य के आधार पर इस्तीफ़ा दिया. अगर स्वास्थ्य इतना ही ख़राब है तो उन्हें जानकारी होगी कि वो किस अस्पताल में हैं. हमें भी बता दें, हम भी जाकर मिल लेंगे.”

अमित शाह ने दी थी प्रतिक्रिया

दरअसल कल सोमवार को अमित शाह ने पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़े पर प्रतिक्रिया दी थी. न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा, “बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए. जगदीप धनखड़ एक संवैधानिक पद पर थे. उन्होंने निजी स्वास्थ्य की वजह से इस्तीफ़ा दिया है. इसे ज़्यादा खींचकर कुछ ढूंढने का प्रयास नहीं करना चाहिए.”

अमित शाह का ये बयान ऐसे समय में आया जब विपक्ष के नेता लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहां हैं?धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अपने इस्तीफ़े की घोषणा की थी और इसके बाद से उनको ना तो किसी सार्वजनिक जगह पर देखा गया है और ना ही उनका कोई बयान सामने आया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version