जीटी रोड लाइव खबरी
गिरिडीह के डुमरी से विधायक और झारखंड लोक क्रांति मंच (JLKM) के अध्यक्ष जयराम महतो की स्कॉट गाड़ी बीती रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा धनबाद-पुरूलिया रोड पर उस समय हुआ जब विधायक अपने कार्यक्रम से लौट रहे थे. उस समय हुई जब स्कॉट गाड़ी विधायक की गाड़ी के आगे चल रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. पीछे चल रही विधायक जयराम महतो की गाड़ी के चालक ने सतर्कता दिखाते हुए समय पर ब्रेक लगाया, जिससे उनकी गाड़ी हादसे से बच गई.
दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार जयराम महतो के चार समर्थक घायल हो गए. दुर्घटनाग्रस्त वाहन का नंबर जेएच10सीएक्स 2808 है. घायलों में संतोष रूपक, तोपचांची निवासी बलराम और धनबाद निवासी सुदीप शामिल हैं.
विधायक जयराम महतो रविवार को सरायकेला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे. इसी दौरान धनबाद-पुरुलिया मार्ग पर यह घटना हुई. घायलों का पुरुलिया में प्राथमिक उपचार कराया गया. देर रात तक इलाज के बाद सभी घायल धनबाद लौट गये.