शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

राजस्थान के चूरू ज़िले के रतनगढ़ में बुधवार दोपहर क़रीब डेढ़ बजे भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान ‘जगुआर’ क्रैश हो गया. रतनगढ़ के भानूड़ा गांव में विमान का मलबा दूर तक बिखरा पाया गया है. बताया जा रहा है कि यह दो सीटों वाला जगुआर विमान था. वहीं न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने जगुआर क्रैश में दो लोगों की मौत होने की बात कही है.

वहीं भारतीय वायु सेना ने भी बुधवार को हुए जगुआर विमान दुर्घटना में विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत होने की जानकारी दी. भारतीय वायु सेना के मीडिया को-ऑर्डिनेशन सेंटर ने एक्स पर पोस्ट किया, “भारतीय वायुसेना का एक जगुआर ट्रेनर विमान आज राजस्थान के चुरू के पास एक रूटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.”

“इस दुर्घटना में दोनों पायलटों की मौत हो गई है. किसी भी नागरिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. भारतीय वायुसेना दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ है.” वायु सेना के मुताबिक़ इस दुर्घटना की वजह का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की गई है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version