जीटी रोड लाइव ख़बरी
मनी प्लांट यानि पैसों को बढाने वाला घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा लाने वाला पौधा. घरों में खुशहाली का प्रतीक बन चुका है मनी प्लांट. मनी प्लांट की देख भाल करना भी आसन होता है. इस वजह से भी यह पौधा लोगों के बीच इतना लोकप्रिय है. लेकिन यही चोए से पौधे की देख भाल में चुक होने पर परिणाम गंभीर हो सकते हैं. एक गलती से आपके घर की ख़ुशी जा सकती है. मनी प्लांट को लगाते समय और उसकी देखभाल करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
होता है सकारात्मक ऊर्जा का संचार
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट लगाने के लिए सबसे अच्छी दिशा दक्षिण-पूर्व South-East यानी आग्नेय कोण होती है. इस दिशा के स्वामी भगवान गणेश हैं और यह शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करती है. माना जाता है कि इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और धन-संपत्ति में वृद्धि होती है. गलती से भी इसे उत्तर-पूर्व North-East दिशा में नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि यह दिशा नकारात्मक ऊर्जा ला सकती है. मनी प्लांट की बेल कभी भी जमीन को नहीं छूनी चाहिए. इसे हमेशा ऊपर की ओर बढ़ना चाहिए. जमीन को छूने का मतलब है कि धन का प्रवाह अवरुद्ध हो रहा है और इससे आर्थिक नुकसान हो सकता है. आप इसे किसी सहारे से ऊपर की ओर बढ़ने में मदद करें. मनी प्लांट के पत्तों का सूखना अच्छा संकेत नहीं माना जाता है. सूखे पत्ते नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होते हैं और इससे घर में दरिद्रता आ सकती है. इसलिए, नियमित रूप से सूखे पत्तों को हटाते रहें और पौधे को स्वस्थ रखने के लिए उचित देखभाल करें.
नियमित रूप से पानी दें
मनी प्लांट वास्तु शास्त्र अनुसार, मनी प्लांट को कभी भी किसी को देना या लेना नहीं चाहिए. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से आपके घर की समृद्धि किसी और के पास चली जाती है. मनी प्लांट को नियमित रूप से पानी देना जरूरी है. पानी की कमी से पत्तियां पीली पड़ सकती हैं और पौधा मुरझा सकता है. यह धन की कमी का संकेत माना जाता है. मनी प्लांट को कभी भी ऐसी जगह पर नहीं रखना चाहिए जहां यह दूसरों की नजरों में आसानी से आ जाए. इसे छुपे हुए जगह पर रखना बेहतर होता है.