शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

गर्मी का मौसम अचार का मौसम होता है  खास कर आम का अचार बनाया जाता है. पहली बात तो गर्मियों में कच्चे आम मिलते हैं. साथ ही बच्चो की स्कूल की छुट्टियाँ भी रहती है. अचार भारतीय खाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो लगभग हर घर में पसंद किया जाता है. आज हम कच्चे आम के अचार की बात करते हैं. अचार में  तरह तरह के मसाले डाले  जाते हैं, जिससे इसका स्वाद खट्टा, तीखा और मसालेदार हो जाता है. यह अचार कई महीनों तक ख़राब  नहीं होता और इसका स्वाद समय के साथ और बेहतर हो जाता है. कहा जाता है कि अचार जितना पुराना होता है स्वाद उतना ही बेहतर होता जाता है. आज आपको  झटपट तैयार हो जाने वाले  आम के अचार की विधि बताते हैं . 2 से 3 दिन में तैयार हो जाते हैं.

सामग्री 
1 किलो कच्चे आम,250 ग्राम सरसों का तेल -2 बड़े चम्मच सौंफ,2 बड़े चम्मच मेथी भुनकर पाउडर बनाकर,1 बड़ा चम्मच हल्दी ,
2 बड़े चम्मच लाल मिर्च पाउडर,स्वाद अनुसार नमक,2 बड़े चम्मच कलौंजी ,

विधि 

आम को छिल कर, धो कर छोटे टुकड़ों में काट लें. एक घंटा के लिए धूप में सूखा लें. अब तेल,हल्दी और एक चम्मच नमक मिलाकर रख दे.आम के टुकड़ों में निम्नलिखित सभी मसाले और नमक मिलाएं .अब आम के टुकड़ों में बराबर मिलाकर धूप में रख दे. आम का झटपट अचार बनकर तैयार है . इसे आप पराठे,पूरी, चावल,रोटी किसी भी चीज़  के साथ खा सकते हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version