शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी 

झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक में शामिल होने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण और गोपनीय बैठक की. दिल्ली रवाना होने से पहले हुई इस बैठक में संगठनात्मक रणनीति, आगामी चुनावी तैयारियों और राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की गई.

बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व सीएम चंपई सोरेन मौजूद थे. बैठक पूरी तरह से गोपनीय रखी गई, लेकिन सूत्रों के अनुसार इसमें झारखंड और बिहार की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की गई साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड बीजेपी नेताओं की संभावित भूमिका पर भी मंथन हुआ.

गृहमंत्री शाह ने नेताओं को प्रदेश में संगठन को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने नीतिगत मुद्दों पर एकजुटता बनाए रखने, केंद्र की योजनाओं की निगरानी करने, और जनता से संवाद बढ़ाने पर जोर दिया. अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर पार्टी के कार्यक्रमों को सक्रिय करने और जनता की समस्याएं जानकर उनके समाधान की दिशा में काम करने को कहा.

इससे पहले बुधवार देर शाम रांची पहुंचे अमित शाह का एयरपोर्ट पर स्वागत बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, रविंद्र राय और आदित्य साहू सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने किया. यह दौरा और बैठक आगामी राजनीतिक घटनाक्रमों की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version