शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भगवान महावीर मणिपाल (मेडिका) अस्पताल जाकर पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा के स्वास्थ्य की जानकारी ली. राज्यपाल ने कड़िया मुंडा से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना. इस दौरान राज्यपाल ने वहाँ उपस्थित चिकित्सकों से कड़िया मुंडा के स्वास्थ्य की स्थिति एवं उपचार की प्रगति की भी जानकारी प्राप्त की. राज्यपाल ने कहा कि कड़िया मुंडा सादगी और जनसेवा के प्रतीक हैं. उन्होंने ईश्वर से उनके शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना की.

सीएम हेमंत व बाबूलाल मरांडी भी पहुंचे थे अस्पताल

इससे पहले बुधवार को पद्मभूषण से सम्मानित वरिष्ठ भाजपा नेता कड़िया मुंडा की तबीयत खराब होने और अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और नेता प्रतिपक्ष सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी अस्पताल पहुंचे थे और पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना था. इस दौरान दोनों नेताओं ने ईश्वर से खूंटी से आठ बार लोकसभा सांसद रह चुके वरिष्ठ भाजपा नेता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

सीएम हेमंत सोरेन ने अपने एक्स पर पोस्ट लिखा था, “मेडिका अस्पताल में इलाजरत वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री कड़िया मुंडा जी से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना तथा उपस्थित डॉक्टर्स को उन्हें उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा प्रदान करने हेतु निर्देश दिया. मरांग बुरु से आदरणीय कड़िया जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ.” वहीं बाबूलाल मरांडी ने लिखा, “रांची के मेडिका अस्पताल में ईलाजरत पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष आदरणीय श्री कड़िया मुंडा जी से मुलाकात कर डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version