जीटी रोड लाइव खबरी
राज्यपाल संतोष गंगवार ने झारखंड वासियों को रातू रोड एलिवेटेड फ्लाईओवर एवं गढ़वा – रेहला फोरलेन बाईपास समर्पित करने के साथ-साथ राज्य में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात देने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार जताया है.
गुरूवार को झारखंड दौरे के क्रम में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात करने राजभवन पहुंचे थे.
इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल संतोष गंगवार ने झारखंड के लिए विभिन्न परियोजनाओं की स्वीकृति और प्रगति में केंद्रीय मंत्री के द्वारा किए जा रहे सक्रिय प्रयासों के लिए बधाई दी.
राज्यपाल ने भरोसा जताया कि इन कार्यों से न केवल राज्य में आवागमन की सुविधा में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति प्राप्त होगी.