जीटी रोड लाइव खबरी
पूर्वी सिंहभूम जिला के चाकुलिया थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के समीप सोमवार रात अपराधियों ने पिस्तौल के दम पर आभूषण दुकानदार से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का सोना व 50 हजार नकदी लूट लिया. बताया जा रहा है कि प्राप्ति ज्वेलर्स दुकान के संचालक अरुण नंदी रात 8 बजे के बाद अपनी दुकान बंद कर एक बैग में स्वर्ण आभूषण एवं नगद रुपये रखकर घर जाने के लिए निकले थे.
इसी दौरान जैसे ही कुछ दूर आभूषण दुकानदार आगे बढ़े तो अचानक अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि रेनकोट एवं टोपी पहना एक अपराधी पहले से ही उनके घर के दरवाजे के पास चहल कदमी कर रहा था. उसके हाथ में चाकू था. दूसरा अपराधी गली में पहले से खड़ा था.
जैसे ही अरुण नंदी अपने घर के मुख्य दरवाजे पर पहुंचे, दोनों बदमाशों ने अचानक पीछे से उन पर हमला कर दिया. इस दौरान एक ने गले पर चाकू रखा तो दूसरे ने पिस्टल सटाकर सोना एवं रुपये से भरा बैग छीनकर भाग निकले. दुकानदार ने अपराधियों का पीछा किया मगर पहले से सड़क पर मौजूद बाइक सवार एक अन्य अपराधी की मदद से दोनों अपराधी पश्चिम बंगाल की तरफ मौके से भाग निकले.
दुकानदार ने तत्काल इसकी सूचना पश्चिम बंगाल पुलिस को दी तो घटना के करीब आधे घंटे बाद पता चला कि पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना क्षेत्र में नोनिया के पास पुलिस ने बाइक सवार अपराधियों को रोका.
इस दौरान हाथापाई के बाद 2 अपराधी मौके से भाग निकले, जबकि एक पकड़ा गया. फिलहाल चाकुलिया थाना की पुलिस बंगाल पुलिस के सहयोग से पकड़े गए अपराधी की पहचान करने में जुट गई है.