शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

अगर आपके बैंक का कोई काम रुका पड़ा है तो उसे जल्द ही काम करवा ले.क्योंकि इस बार अगस्त में बैंक 13 से 15 दिनों तक बंद रहने वाले है. अगस्त आते ही त्योहारों के महीने की शुरुआत हो गई है. जिसकी वजह से कई दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं. अगस्त के महीने में करीब आधे महीने तक बैंक बंद रहने वाले हैं.

हर रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को पूरे देश में बैंक रहते बंद

हर रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को पूरे देश में बैंक बंद रहते हैं. आपको अपने बच्चे की फीस डिपॉजिट करनी है, होम लोन की ईएमआई क्लियर करनी है या बिजनेस के लिए बड़ी ट्रांजैक्शन करनी है, तो उन कामों को पहले ही निपटा लीजिए. अपने बैंक के कामों को बैंक के वर्किंग डे के अनुसार प्लान कर लें.

 

फिजिकल बैंकिंग वालों को खास सतर्कता रखना जरूरी है. (राज्यों के अनुसार)

 

3 अगस्त रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्यों में
8 अगस्त शुक्रवार तेंडोंग लहो रुम फात (Gangtok), ओडिशा दिवस कुछ राज्यों में
9 अगस्त शनिवार राखी/दूसरा शनिवार लगभग सभी राज्यों में
10 अगस्त रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्यों में
13 अगस्त बुधवार पैट्रियॉट्स डे (इंफाल) मणिपुर
15 अगस्त शुक्रवार स्वतंत्रता दिवस/पारसी नववर्ष/जन्माष्टमी सभी राज्यों में
16 अगस्त शनिवार जन्माष्टमी कई राज्यों में
17 अगस्त रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्यों में
19 अगस्त मंगलवार महाराजा बिबिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर का जन्मदिन अगरतला (त्रिपुरा)
23 अगस्त शनिवार चौथा शनिवार सभी राज्यों में
24 अगस्त रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्यों में
25 अगस्त सोमवार तिरुभव तिथि (श्रीमंत शंकरदेव) गुवाहाटी
27 अगस्त बुधवार गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र, गोवा आदि
28 अगस्त गुरुवार गणेश चतुर्थी (2nd Day), नुआखाई भुवनेश्वर, पनजी
31 अगस्त रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्यों में

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version