जीटी रोड लाइव ख़बरी
बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी व राजद नेता तेजस्वी यादव के वोटर अधिकार यात्रा के बीच मंगलवार को एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने जन सुराज पार्टी को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है. उनके साथ सुचित्रा सिन्हा, पूर्व मंत्री नागमणि, इंजीनियर अवधेश सिंह और आशुतोष कुमार समेत कई दिग्गज नेताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी की मौजूदगी में इन नेताओं का स्वागत किया गया.
राहुल-तेजस्वी पर साधा निशाना
पूर्व मंत्री नागमणि ने भाजपा में शामिल होने पर कहा कि वे अब उम्र के इस पड़ाव पर पूरी निष्ठा से पार्टी की सेवा करेंगे. उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों नेता देश को गुमराह कर रहे हैं. वहीं आनंद मिश्रा ने कहा कि उनका लक्ष्य केवल पार्टी को मजबूत करना है, वे टिकट के आकांक्षी नहीं हैं.
वहीं उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि यह दिन भाजपा परिवार के लिए ऊर्जा और नए संकल्प का प्रतीक है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दावा किया कि मोदी-नीतीश की डबल इंजन सरकार में बिहार का विकास साफ दिखाई दे रहा है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर इसे लेकर लिखा, “बिहार को सिर्फ एनडीए पर विश्वास है! भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों का भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत-अभिनंदन. आइए मिलकर हम बिहार का वैभवशाली अतीत लौटाएं. आदरणीय मोदी जी और माननीय नीतीश कुमार जी के सपनों का बिहार बनाएं.