शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

राजधानी रांची के नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स 2 के लिए अधिग्रहित जमीन पर पूर्व निधारित कार्यक्रम के तहत रविवार को होने वाले पूर्व सीएम व भाजपा विधायक चंपाई सोरेन के हल जोतो रोपा रोपो अभियान के ठीक पहले रांची पुलिस ने चंपाई सोरेन को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. पूर्व सीएम को उनके मोराबादी स्थित उनके सरकारी आवास में ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. उनके सरकारी आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है. मौके पर सदर डीएसपी भी मौजूद हैं. हालांकि हाउस अरस्ट किए जाने की पुष्टि रांची पुलिस या प्रशासन के किसी अधिकारी ने नहीं की है.

हाउस अरेस्ट किए जाने की जानकारी पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने अपने एक्स पर भी दी. उन्होंने लिखा, “नगड़ी के आदिवासी/ मूलवासी किसानों की आवाज उठाने से रोकने के लिए झारखंड सरकार ने आज सुबह से मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया है.”  

बता दें कि रिम्स-2 जमीन विवाद को लेकर चंपई सोरेन आज नगड़ी में हल जोतो रोपा रोपो कार्यक्रम के तहत जमीन जोतने वाले थे. इसमें बड़ी संख्या में किसानों व आदिवासी संगठनों को भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था. लेकिन प्रदर्शन स्थल पर पहुंचने से पहले ही पुलिस अलग-अलग कार्रवाई में नेताओं को रोकने की कोशिशों में जुट गई है.  

बाबूलाल सोरेन तमाड़ में डिटेन

नगड़ी जाने से पहले एक तरफ चंपाई सोरेन को रांची पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया तो वहीं दूसरी तरफ उनके बेटे और भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन व उनके समर्थकों को रांची के तमाड़ में पुलिस ने सरायकेला से रांची आने के क्रम में डिटेन कर लिया है.

बाबूलाल सोरेन नगड़ी में हल जोतो रोपा रोपो अभियान को सफल बनाने के लिए आ रहे थे. इससे पहले सरायकेला में कांड्रा थाना की पुलिस ने सरायकेला जिला पर्षद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा को डिटेन किया. हालांकि उन्हें डिटेन किए जाने की पुष्टि आधिकारिक रुप से नहीं की गई है. पुलिस की ओर से डिटेन करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में बाबूलाल सोरेन ने कहा कि यह सरकार की निरंकुशता है, जो वह आदिवासी समाज को अपनी बात कहने से रोक रही है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version