शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

सीएम हेमंत सोरेन की विदेश यात्रा के दौरान झारखंड में विदेशी निवेश की संभावनाओं को बताते हुए वरिष्ठ अधिकारी अरवा राजमकल ने बताया. अरवा राजकमल ने कहा कि झारखंड में दुर्भाग्यवश स्पेन का कोई निवेश झारखंड में नहीं जबकि गुजरात में प्लान  रहा है .स्वीडन के बारे में भी अरवा राजकमल ने ये बातें कहीं . हेमंत सोरेन के दो देशों की यात्रा को लेकर जो उच्चस्तरीय दल साथ गया था उसी को लेकर रांची में अधिकारियों प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. अरवा राजकमल ने बताया कि झारखंड में कई जियोलॉजिकल साइट है, खासतौर से सिंहभूम में हैं जहां पहली बार धरती नजर आई. उसे लेकर खास तरह की योजना बनाने की जरुरत है.

कैटोलिना में पुराने खदानों के दौरे पर बताते हुए राजकमल ने बताया कि झारखंड में कई खदान है जहां माइंस टूरिज्म को लेकर काम किया जा सकता है .झारखंड में विदेशी निवेश बहुत कम रहा है. 2016 में यूएसए और कनाडा में विदेश यात्रा के दौरान बहुत निवेश नहीं आया  यूरोप पर भी ध्यान नहीं दिया गया है.उन्होंने कहा  कि फूटबॉल को लेकर कई महत्वपूर्ण बात हुई है . स्पेन के फुटबॉल कोच झारखंड के कोच को ट्रेनिंग देने पर एमओयू का रास्ता साफ हुआ है . चेक रिपब्लिक के टेस्ला ग्रुप से भी बात हुई है.  झारखंड में टेस्ला ग्रुप निवेश करने के लिए तैयार हो गया है. टेस्ला बड़ी बैट्रियां बनाती है टाटा कंपनी ने टेस्ला को बड़ा ऑर्डर हुआ है.

विदेशी निवेश आकर्षित

बार्सिलोना में कोई मांइस नहीं होने पर केवल एग्जिविशन के जरिए हजारों करोड़ रुपए कमाता है इस पर भी प्रेजेंटेशन दिया गया है . फिरा बॉर्सिलोना  रांची में भी झारखंड सरकार के सहयोग से ज्वाइंट एग्जिविश हब बना सकता है. इसमें 120 मिलियन यूरो निवेश करने का लेटर ऑफ इंटेंड रहा .यूरोप कामकाजी महिलाओं के लिए रोल मॉडल माना जाता है इसलिए झारखंड में महिलाओं की ताकत का कैसे इस्तेमाल हो इसके लिए जरुरी विधायी और नियमों को लेकर काम करने की जरुरत है .अरवा राजकमल ने कहा कि देश के कुछ राज्य फोकस कंट्री में बार-बार यात्रा और संपर्क कर विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि झारखंड में भी विदेशी निवेश को लेकर इस तरह की रणनीति अपनानी होगी .अरवा राजकमल ने कहा  है कि देश के जीडीपी में झारखंड का जितना  योगदान है उतना ही विदेशी निवेश होना चाहिए 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version