जीटी रोड लाइव ख़बरी
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बॉडर पर स्थित बीजापुर के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 20 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया है. CRPF के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह की निगरानी में मिशन संकल्प को आगे बढ़ाते हुए नक्सलियों का सफाया किया जा रहा ह.न्यूज एजेंसी को एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़- तेलंगाना बॉडर पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों के जंगल में ऑपरेशन चल रहा है, बुधवार को गोलीबारी हुई है .नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान अभी जारी है.
लगभग 24000 सुरक्षाकर्मी कर रहे करवाई
यह कार्रवाई बस्तर क्षेत्र में शुरू की गई सबसे बड़ी नक्सल विरोधी कार्रवाइयों में से एक है। इस ऑपरेशन में में जिला रिजर्व गार्ड बस्तर फाइटर्स, स्पेशल टास्क फोर्स STF राज्य पुलिस की सभी इकाइयों, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल CRPF और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा सहित विभिन्न इकाइयों के लगभग 24000 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं