जीटी रोड लाइव खबरी
रांची स्थित जिला खनन कार्यालय के कम्प्यूटर ऑपरेटर को दो हजार रिश्वत लेते रांची एसीबी की टीम ने सोमवार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. आरोपी कम्प्यूटर ऑपरेटर बिन्देश तिर्की को उसके कार्यालय से पकड़ा गया. इस संबंध में एसीबी ने प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी. जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक अवैध तरीके से खनन कार्य करने के आरोप में पकड़े गए ट्रैक्टर को छोड़ने के लिए फाइन के साथ कर्मचारी अब्दुल हाफिज ने 42 हजार रुपए घूस मांगा था. इस संबंध में पीड़ित की ओर से एसीबी में शिकायत कर मामला दर्ज कराया गया था.
क्या हुई थी एसीबी में शिकायत
जारी रिलीज के मुताबिक अश्वन तिर्की ने रांची एसीबी में लिखित शिकायत किया था. जिसमें बताया गया कि ट्रैक्टर (JH01FE-8096) मेरा ड्राईवर सोमरा मुण्डा सरकारी कार्य के लिए तिलमीसेरेन घाटी से बालू लादकर जोन्हा ले जा रहा था. इसी क्रम मे राहे अंचल अधिकारी ने ट्रैक्टर पकड़कर सिल्ली थाना को सौंप दिया. 28 अप्रैल को सिल्ली थाना प्रभारी ने फोन पर बताया गया कि आपके ट्रैक्टर का चालान खनन विभाग को भेज दिया गया है और वहीं जाकर फाईन भरकर ट्रैक्टर को छुड़वा लिजीए. 2 मई को जिला खनन कार्यालय में जाकर पता किया तो खनन विभाग के कर्मचारी अब्दुल हाफिज बोला कि आपका काम हो जायेगा. 10,000 रूपया ऑनलाईन फाइन एवं 42,000 नगद रिश्वत के रूप में लगेगा.
एसीबी ने आवेदन का सत्यापन कराया तो अब्दुल हाफिज पर लगे आरोपों को सत्य पाया. पीड़ित के लिखित आवेदन एवं सत्यापनकर्त्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर एसीबी थाना (कांड संख्या 07/2025) मामला दर्ज किया गया. एसीबी जब ट्रैप करने के लिए पहुँचा तो आरोपी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित नही था. उसके बदले जिला खनन कार्यालय में कार्यरत बिन्देश तिर्की द्वारा बोला गया कि मैं काम कर दूँगा. मेरे द्वारा कार्य करने का 2,000 रूपया बनता है. उसको मै लूँगा तथा बाकी पैसा अब्दुल हाफिज लेगें. इसके बाद एसीबी की टीम परिवादी अश्वन तिर्की से 2 हजार रिश्वत लेते बिन्देश तिर्की को जिला खनन कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार किया.