जीटी रोड लाइव खबरी
बिहार के चर्चित यूट्यूबर रहे मनीष कश्यप ने हाल ही में भाजपा छोड़ने का एलान किया था. बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के पहले मनीष कश्यप अब नया राजनीतिक ठिकाना ढूंढ़ रहे हैं. बुधवार को मनीष कश्यप ने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात की और उन्हें भारत के संविधान की प्रति भेंट की. इससे संबंधित तस्वीरें और सूचनाएं मनीष कश्यप ने अपने सोशल मीडिया के विभिन्न अकाउंट पर साझा की.
सोशल मीडिया पर मनीष कश्यप ने लिखा
प्रशांत किशोर से मुलाकात को लेकर मनीष कश्यप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, ” जन सुराज के सूत्रधार और बिहार का भविष्य संवारने की दृढ़ इच्छाशक्ति रखने वाले प्रशांत किशोर जी को आज मैंने भारतीय संविधान भेंट किया. मुझे पूर्ण विश्वास है कि बिहार में संविधान की रक्षा और उसके मूल्यों की पुनः स्थापना तभी संभव है, जब बिहारी न केवल बिहार में, बल्कि देश-विदेश में भी सुरक्षित और सम्मानित होंगे.”
“करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत प्रशांत किशोर जी के साथ चलकर नए बिहार के निर्माण में सहभागी बनने का मैंने निर्णय लिया है. अपने सभी समर्थकों और शुभचिंतकों से विचार-विमर्श के बाद यह घोषणा करता हूं कि 7 जुलाई को मैं औपचारिक रूप से जनसुराज से जुड़ रहा हूं. इस ऐतिहासिक दिन पर आप सभी शुभचिंतकों को बिहार के सबसे बड़े सभागार – बापू सभागार में सादर आमंत्रित करता हूं. आइए, मिलकर जन सुराज के साथ नया बिहार बनाएं.”
BJP छोड़ चुके हैं मनीष कश्यप
आपको बता दें कि सन ऑफ बिहार के नाम पर चर्चित मनीष कश्यप ने पिछले महीने ही बीजेपी को अलविदा कहा है. मनीष कश्यप का दावा था कि उन्हें पार्टी छोड़ने पर मजबूर किया गया था.
गलती हो गई जो बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके लिए उन्होंने लोगों से माफी भी मांगी थी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेताओं के खिलाफ जमकर हमला बोला था. ऐसे में अब वह जन सुराज में जाने की तैयारी कर चुके हैं और इसका औपचारिक एलान भी किया है.