शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

धनबाद में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के 9 गुर्गे को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में से दो शहाबुद्दीन हत्याकांड (2024) में भी शामिल रहे हैं. इन अपराधियों को जिले के महुदा, बैंक मोड़, बरवाअड्डा सहित अन्य थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से 5 हथियार, 27 जिंदा कारतूस 4 मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल फोन जब्त किया है.

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली है. बरामद सामानों में 5 अवैध हथियार, 27 जिंदा कारतूस, 4 मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल फोन शामिल हैं. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार किए गए दो आरोपी वर्ष 2024 में धनबाद में हुई शहाबुद्दीन हत्याकांड में भी शामिल थे. यह हत्या उस समय जिले में सनसनी का कारण बनी थी.

धनबाद पुलिस के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से जिले में संगठित अपराध में संलिप्त था और सीधे तौर पर गैंगस्टर प्रिंस खान के संपर्क में काम कर रहा था. पुलिस सूत्रों का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और आने वाले दिनों में ऐसे आपराधिक तत्वों पर सख्ती जारी रहेगी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version