शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया के अधिकारियों को हटाने का निर्देश दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई और पीटीआई के अनुसार, डीजीसीए ने एयर इंडिया से कहा है कि वो तीन अधिकारियों को चालक दल की समय सारणी बनाने और रोस्टरिंग से संबंधित सभी ज़िम्मेदारियों से मुक्त करे.

डीजीसीए ने इन अधिकारियों के ख़िलाफ़ बिना किसी देरी के आंतरिक अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है और इस बारे में 10 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “हम नियामक के निर्देश को स्वीकार करते हैं और हमने आदेश लागू कर दिया है.”

“अंतरिम अवधि में, कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी एकीकृत परिचालन नियंत्रण केंद्र (आईओसीसी) पर सीधे तौर पर निगरानी रखेंगे. एयर इंडिया सुरक्षा प्रोटोकॉल और मानक प्रक्रिया का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.”

बता दें कि अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से एयरलाइन सवालों के घेरे में आ गई है. बीते दिनों एयर इंडिया ने अपनी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में भी कटौती है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version