जीटी रोड लाइव खबरी
कोडरमा के झुमरी तिलैया में प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी की मांग को लेकर रविवार को अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) की जिला इकाई कोडरमा एवं गिरिडीह द्वारा कोडरमा सांसद सह केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के आवास के समक्ष जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एपवा जिला अध्यक्ष सविता सिंह ने की.
धरना से पूर्व करमा अस्पताल गेट चौक से लेकर सांसद आवास तक हजारों महिलाओं द्वारा नारेबाजी करते हुए विशाल मार्च निकाला गया. मार्च का नेतृत्व एपवा की नेत्री जयंती चौधरी, सविता सिंह, पूनम महतो, मीना दास, कौशल्या दास, नीलम शाहाबादी समेत अन्य नेत्रियों ने किया.
प्रदर्शन के दौरान महिलाएं “नाइजर में फंसे मजदूरों को वापस लाओ”, “केंद्र सरकार होश में आओ”, “कोडरमा सांसद जवाब दो”, “निकम्मा सांसद होश में आओ” जैसे तीखे नारों के साथ आक्रोश जताती रहीं.
धरना का मुख्य विषय बगोदर के पांच प्रवासी मजदूर – संजय महतो, फलजीत महतो, राजू महतो, उत्तम महतो और चंद्रिका महतो की नाइजर (दक्षिण अफ्रीका) में बंधक स्थिति को लेकर था, जिनकी घर वापसी की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया.