शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

सीपीआई का 8वां राज्य सम्मेलन 24 से 26 अगस्त तक रांची में होगा. रविवार को सीपीआई राज्य कार्यालय के सभागार में रांची जिला की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. तैयारी को लेकर हुई इस बैठक में सीपीआई नेताओं ने एक स्वर में कहा कि रांची में राज्य सम्मेलन के होने से रांची जिला के पार्टी कार्यकर्ताओं में नया उत्साह का संचार होगा. राज्य सम्मेलन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की जिम्मेदारी अब रांची जिला कमिटी की है. 

21 सदस्यीय स्वागत समिति का गठन

बैठक में राज्य सम्मेलन की तैयारी को लेकर 21 सदस्यीय स्वागत समिति का गठन किया गया. रांची जिला सचिव अजय सिंह को स्वागत समिति का सचिव चुना गया. जबकि समिति सदस्यों में इम्तियाज अहमद खान, इशाक अंसारी, भंते जैनेंद्र कुमार, सचिदानंद मिश्रा, अशोक यादव, लालदेव सिंह, कलाम रशीदी, रणेंद्र कुमार, डॉ मिथिलेश, फरजाना फारूखी, किरण कुमारी, सन्तोष रजक, लक्ष्मी महतो को रखा गया है. बैठक में रांची जिला के सभी जिला कमिटी सदस्यों ने भाग लिया.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version