शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मामले में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली के रामलीला मैदान में अनियमितताओं के आरोप को लेकर छात्र-छात्राओं और प्राइवेट कोचिंग के शिक्षकों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया था. छात्रों का आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन पर बल प्रयोग किया.

इसकी आलोचना करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “रामलीला मैदान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे एसएससी अभ्यर्थियों और शिक्षकों पर बर्बर लाठीचार्ज – शर्मनाक ही नहीं, एक डरपोक सरकार की पहचान है.”

राहुल गांधी ने लिखा, “युवाओं ने सिर्फ़ अपना हक़ मांगा था- रोज़गार और न्याय. मिली क्या? लाठियां. साफ़ है – मोदी सरकार को न देश के युवाओं की चिंता है, न उनके भविष्य की. क्यों हो? ये सरकार जनता के वोटों से नहीं, वोट चुराकर सत्ता में आई है. पहले वोट चुराएंगे. फिर परीक्षा चुराएंगे. फिर नौकरियां चुराएंगे. फिर आपका हक़ और आवाज़ – दोनों कुचल देंगे! युवाओं, किसानों, गरीबों, बहुजनों और अल्पसंख्यकों – आपका वोट इन्हें चाहिए नहीं, इसलिए आपकी मांगें कभी इनकी प्राथमिकता नहीं होंगी. अब वक्त है – डरने का नहीं, डटकर मुकाबला करने का.”

प्रियंका गांधी ने घटना पर जताई नाराजगी

इससे पहले, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी एसएससी छात्रों और शिक्षकों पर पुलिस बल के प्रयोग की आलोचना की थी. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन कर रहे एसएससी छात्रों पर पुलिस बल का प्रयोग अमानवीय और शर्मनाक है.”

उन्होंने कहा, “हर परीक्षा में धांधली, हर भर्ती में घोटाला और पेपर लीक से पूरे देश के युवा त्रस्त हैं.” प्रियंका गांधी का कहना है, “भाजपा राज में भर्ती प्रक्रियाओं और परीक्षाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहा है. उसे ठीक करने और युवाओं की बात सुनने की जगह उन पर लाठियां बरसाना दुर्भाग्यपूर्ण है.”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version