शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार में कुछ जगहों पर कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा रद्द होने की ख़बरों पर आरोप लगाया है कि इस तरह परीक्षा रद्द होना ”प्रशासनिक भ्रष्टाचार और परीक्षा माफियाओं के गठजोड़ का नतीजा है.” न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, बिहार के कुछ इलाक़ों में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा रद्द की गई है.

राहुल गांधी के अनुसार, सिस्टम की खामियों के कारण लगातार पेपर लीक और परीक्षा रद्द होने से लाखों युवाओं और उनके परिवारों की मेहनत, समय और उम्मीदें बर्बाद हो रही हैं.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स शेयर करते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा, “एसएससी फेज़ 13 की परीक्षा में सामने आ रही गड़बड़ियां सिर्फ़ लापरवाही नहीं, बल्कि मोदी सरकार के विफल और सड़े हुए सिस्टम का आईना हैं. 400–500 किलोमीटर दूर से परीक्षा देने पहुंचे युवाओं को केंद्र पर जाकर पता चलता है कि उनकी परीक्षा रद्द कर दी गई है.”

उनका दावा है, “पिछले 10 सालों में नीट, यूजीसी नेट, यूपीपीएससी, बीपीएससी और बोर्ड परीक्षाओं सहित 80 से ज्यादा परिक्षाओं में खुलेआम धांधली हुई है. सिर्फ इस साल की धांधली से 85 लाख बच्चों का भविष्य प्रभावित हुआ है. इन्हें रोकने में सरकार नाकाम रही है और भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता और सुधार के उसके बड़े-बड़े वादे खोखले साबित हुए हैं.”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version