शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को घोषणा की है कि एक अगस्त से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. उन्होंने बताया है कि जुलाई महीने के बिल से ही 125 यूनिट तक की बिजली का पैसा नहीं देना होगा. नीतीश कुमार ने यह ऐलान ऐसे समय में किया है, जब अगले कुछ महीनों में बिहार में विधानसभा चुनाव होना है.

नीतीश कुमार ने कहा, “इससे राज्य के एक करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा. हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर और नज़दीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा.”

उन्होंने बताया, “कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे, उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी. शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी. इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा. साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार, 10 हज़ार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी.”

राजद नेता मनोज झा की प्रतिक्रिया

125 यूनिट तक बिजली फ्री करने की घोषणा पर राजद सांसद मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है. मनोज झा ने कहा, “ये मास्टरस्ट्रोक नहीं है. ये किसी दूसरे मास्टर से लिया हुआ स्ट्रोक है.” उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार ने 200 यूनिट तक बिजली बिल मुफ्त करने की बात कही थी, लेकिन 125 यूनिट किया.” तेजस्वी यादव को सीएम मैटेरियल बताते हुए मनोझ झा ने दावा किया, “तेजस्वी यादव की घोषणाओं को आने वाले दिनों में आधे-अधूरे मन और तरीके से लागू किया जाएगा.”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version