शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

79 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे झारखंड में लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और उसे सलामी दी. इस मौके पर रांची में राज्यपाल संतोष गंगवार ने झंडोत्तोलन किया तो वहीं रामगढ़ स्थित अपने पैतृक गांव नेमरा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रीय पर्व मनाते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए उसे सलामी दी और पूरे झारखंड वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं व बधाई दी. 

सीएम हेमंत सोरेन दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म को लेकर फिलहाल पैतृक गांव नेमरा में हैं. वहीं वे पारंपरिक रस्म-रिवाज का निर्वहन कर रहे हैं. शुक्रवार को दशकर्म के दौरान वे भावुक नजर आए. दर्शकर्म का संस्कार के बाद जब वह मुंडन के लिए आए तो इस दौरान उनकी आंखें नम दिखी.

सोशल मीडिया एक्स पर हेमंत सोरेन ने लिखा, “दशकर्म झारखंडी सभ्यता, संस्कृति और परंपरा को समर्पित है. झारखंड राज्य निर्माता वीर दिशोम गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित. वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें.” मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पुत्रधर्म के साथ-साथ राजधर्म भी निभा रहे हैं. 4 अगस्त को निधन होने के बाद पूर्व सीएम शिबू सोरेन का पांच अगस्त को राजकीय सम्मान के साथ नेमरा में अंतिम संस्कार किया गया था.

अपने पिता के अंतिम संस्कार के बाद से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रामगढ़ के नेमरा गांव में ही हैं. विधि-विधान से श्राद्धकर्म कर रहे हैं.

इस दौरान वे खेतों और गांव की गलियों में घूमने के अलावा ग्रामीणों संग सवाद करते नजर आए तो वहीं कई बार महत्वपूर्ण फाइलों को भी निबटाते हुए उन्हें देखा गया. इस तरह वे पुत्रधर्म के साथ राजधर्म का भी निर्वहन कर रहे हैं.

शनिवार को श्राद्धकर्म होगा जिसमें पूरे झारखंड समेत दूसरे राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोगों के अलावा राष्ट्रीय स्तर के वीआईपी लोगों के आने की भी संभावना है. इसमें केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे. श्राद्धकर्म से पहले शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन परिवार संग श्राद्धकर्म के विधान को लेकर चर्चा करते हुए भी नजर आए. 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version