जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन बुधवार को दीपाटोली स्थित क्यूरेस्टा अस्पताल पहुंचे. मुख्यमंत्री ने वहां इलाजरत पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वहां उपस्थित चिकित्सकों से विमल लकड़ा के स्वास्थ्य में हो रहे सुधार से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. इस दौरान अस्पताल के डॉयरेक्टर डॉ. संजय कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड में जल्द ही न्यूरो रिहैब सेंटर खोलने की बात कही ताकि मरीजों को दूसरे राज्य नहीं जाना पड़े.
विमल लकड़ा की हालत में सुधार
डॉ. संजय कुमार ने विमल लकड़ा के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा कि विमल लकड़ा की हालत में लगातार सुधार हो रहा है. फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं. बेहतर स्थिति को देखते हुए अगले 3 से 4 दिन में उन्हें डिसचार्ज किए जाने की संभावना है.
बता दें कि 45 वर्षीय पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा बीते 30 जून को अपने खेत में काम करते हुए बेहोश हो गए थे. उसके बाद उनके स्वास्थ्य की गंभीर स्थिति को देखते हुए एक जुलाई को रांची के क्यूरेस्टा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के अनुसार उनके सिर में गहरी चोट लगी थी और सिर में खून के थक्के जम गये थे.