जीटी रोड लाइव खबरी
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सिलाई बैंड के पास हुए भूस्खलन में लापता नौ मजदूरों में से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं. बाकी सात मजदूरों की तलाश अभी जारी है. यह जानकारी उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने दी है. जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के अनुसार, यह घटना रविवार तड़के यमुनोत्री हाईवे पर पालीगाड से चार किलोमीटर आगे सिलाई बैंड के पास हुई. इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस घटना को लेकर एक्स पर जानकारी साझा की थी.
चारधाम यात्रा एक दिन के लिए स्थगित
इस बीच उत्तराखंड में हो रही लगातार भारी वर्षा और इस कारण भूस्खलन की आशंकाओं को देखते हुए चारधाम यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है. गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान मौसम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
उन्होंने कहा, “यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा के मद्देनज़र यह एहतियाती कदम उठाया गया है, ताकि मार्गों पर फंसे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा सके. संबंधित जिलों के प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है और राहत एवं बचाव दलों को भी सक्रिय किया गया है.”
गढ़वाल आयुक्त पांडेय ने बताया, “आगे की यात्रा को लेकर निर्णय सोमवार को मौसम की स्थिति और मार्गों की समीक्षा के बाद लिया जाएगा. श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन के जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और मौसम सामान्य होने तक आगे के लिए न निकलें.”
अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, 29 और 30 जून को प्रदेश के कई इलाक़ों में भारी से भारी वर्षा होने की संभावना है.
उन्होंने बताया, “ज़िला उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में आज और कल के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. बाक़ी के अन्य ज़िलों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है.”
“इन दो दिनों में बारिश की अच्छी एक्टिविटी देखने को मिलेगी. इसके चलते पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और मैदानी इलाक़ों में जल स्तर का बढ़ना देखने को मिलेगा.”