शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को एक शख्स ने उस समय हमला कर दिया, जब वह अपने सीएम आवास पर साप्ताहिक जन सुनवाई के दौरान लोगों की समस्याएं सुन रही थीं. इस दौरान आरोपी ने सीएम रेखा गुप्ता को थप्पड़ मारा और धक्का देकर उन्हें गिराने की कोशिश की. मौके पर मौजूद लोगों के आरोपी को पकड़ने के पहले आरोपी से सीएम के बाल को भी खींचने की कोशिश की. इस घटना से मचे अफरातफरी के बीच आरोपी को मौके पर ही पकड़ा गया. आरोपी की पहचान राजेश के रूप में हुई है और वह गुजरात का रहने वाला है. 

दिल्ली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि आरोपी ने यह हमला क्यों किया और कैसे किया? यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है.

आरोपी राजेश से दिल्ली पुलिस, खुफिया ब्यूरो (IB) और स्पेशल सेल की टीमें पूछताछ कर रही हैं. पुलिस आरोपी की 5 से 7 दिन की रिमांड मांगेगी. राजेश बुधवार सुबह ही ट्रेन से राजकोट से दिल्ली आया था और सिविल लाइंस के गुजराती भवन में रुका था. 

मुख्यमंत्री पर हमले के मामले में पुलिस स्टेशन सिविल लाइंस में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1)/132/221 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सरकारी कर्मचारी पर हमला करने के आरोप में बीएनएस की धारा 132, सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने के आरोप में बीएनएस की धारा 221 और हत्या कोशिश के लिए धारा 109 के तहत मामला दर्ज किया है. 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version