जीटी रोड लाइव खबरी
साऊथ के सुपरस्टार अजिथ कुमार की कार रेसिंग के दौरान उनकी रेसिंग कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में वो बाल-बाल बच गए लेकिन इसके बाद उन्होंने जो काम किया उसके लिए उनकी प्रशंसा भी हो रही है.
तमिल स्टार ने दुर्घटना के बाद ट्रैक से हटाया मलबा
साऊथ के सुपरस्टार और कार रेसर अजिथ कुमार की कार इटली में एक कार रेस में दुर्घटनाग्रस्त हो गई.वहीं इस हादसे में ये सुरक्षित बच गए. बता दें कि यह हादसा जीटी 4 यूरोपियन सीरिज रेस के दौरान हुआ.
इस सीरिज के दूसरे राउंड में मिसानो ट्रैक पर हादसे में बाल-बाल बच गए. हालाँकि,तमिल स्टार ने दुर्घटना के बाद ट्रैक से मलबा हटाने में मदद भी की. इसके लिए उनकी काफी प्रशंसा भी हो रही है.
अजिथ की कार दुर्घटना के बाद का वीडियो किया शेयर
जीटी 4 यूरोपियन सीरीज के आधिकारिक एक्स पेज ने अजिथ की कार दुर्घटना के बाद का एक वीडियो शेयर किया है. वह ट्रैक पर खड़ी एक कार से टकरा गए थे, लेकिन उन्हें चोट नहीं आई.
वीडियो पोस्ट करते हुए पोस्ट में लिखा ‘नुकसान के साथ रेस से बाहर, लेकिन फिर भी उन्होंने सफाई करने में मदद की. इससे खुशी हो रही है. अजित कुमार को पूरा सम्मान.’ वीडियो में अजित अपनी कार के पास खड़े होकर मलबे का जायजा लेते हुए देखे जा सकते हैं.
2010 में फॉर्मूला 2 चैंपियनशिप में भी लिया था हिस्सा
अजिथ ने पहली बार 2003 में फॉर्मूला बीएमडब्ल्यू एशिया के साथ रेसिंग में कदम रखा और 2010 में फॉर्मूला 2 चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया. उन्होंने एक ब्रेक लिया और इस साल 24 एच सीरीज के साथ वापसी की. अजिथ कुमार को इसी साल साउथ की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ में देखा गया था. फिल्म ने अच्छी कमाई की.