शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

झामुमो के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि भाजपा के पास न तो मुद्दा बचा है, न ही जनसमर्थन, इसलिए वह बौखलाहट में झूठ, फरेब और अफवाहों की राजनीति कर रही है. झामुमो प्रवक्ता ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए उसके आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा, “झारखंड की जनता अब बहकावे में आने वाली नहीं है, झूठ बोलकर सत्ता में वापसी का सपना देखना छोड़ दें. यह राज्य झामुमो की धरती है, जहां भाजपा की झूठ और नफरत की राजनीति की कोई जगह नहीं.”

भाजपा की प्रेस वार्ता को ‘हास्यास्पद’ करार देते हुए झामुमो महासचिव ने कहा, “भाजपा का आदिवासी-मूलवासी विरोधी चेहरा झारखंड की जनता के सामने दिख चुका है. सत्ता से बेदखल होने के बाद से भाजपा नेता मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. अब वे हर दिन मनगढ़ंत कहानियां गढ़कर जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहे हैं. हिम्मत है तो भाजपा यह बताए कि उनके शासनकाल में कितने रोजगार दिए गए, कितनी सड़कें बनीं, कितने अस्पताल खोले गए?”

भाजपा के शासनकाल को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि जब राज्य में पांच साल तक भाजपा की सरकार थी तब झारखंड के जल, जंगल और जमीन को कॉरपोरेट के हाथों में बेचा गया. भाजपा ने गरीब, किसान और आदिवासी के हितों पर डाका डाला लेकिन अब हेमंत सरकार ने उन घावों पर मरहम लगाने का काम किया है, जो भाजपा की नीतियों ने दिए थे. अब जब झामुमो की सरकार गरीबों और वंचितों के साथ खड़ी है, तो भाजपा की नींद हराम हो गई है. सच्चाई ये है कि भाजपा की एक आदिवासी मुख्यमंत्री को पचा नहीं पा रही है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version