जीटी रोड लाइव खबरी
पिछले साल 2024 में महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में बड़ी गड़बड़ी होने के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दावों और इसे लेकर चुनाव आयोग को सवालों के कटघरे में खड़ा करने के बाद अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि चुनाव से पहले दो लोग उनसे मिलने आए थे और उन्होंने चुनाव में 160 सीटें जितवाने की गारंटी दी थी.
शरद पवार ने कहा, “मुझे याद है, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले दो लोग मुझसे मिलने आए थे. उनके नाम और पते मेरे पास नहीं हैं, क्योंकि मैंने उनकी ओर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने मुझसे कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं और हम आपको इनमें से 160 सीटें जिताकर दे सकते हैं. हम आपको गारंटी देते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे आश्चर्य हुआ. साफ़ तौर पर कहूं तो, उन्होंने गारंटी के बारे में जो कुछ भी कहा, उस पर मेरे मन में चुनाव आयोग जैसी संस्था को लेकर ज़रा भी शक नहीं था.” पवार ने कहा, “ऐसे लोग मिलते रहते हैं, लेकिन मैंने उस समय उनकी ओर ध्यान नहीं दिया.”
चुनाव आयोग पर सपा का आरोप
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है और गंभीर आरोप लगाए हैं. शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश उपचुनावों का ज़िक्र किया और कहा, “हमेशा इस बात की चिंता रही है कि चुनाव आयोग न्याय करेगा या नहीं.” उन्होंने कहा, “जिस पर हमें पूरी बहस करनी चाहिए, वह उत्तर प्रदेश का उपचुनाव है.” अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर सीधे-सीधे “वोटों के अपहरण” का आरोप लगाया.
2024 में उत्तर प्रदेश विधानसभा की 9 सीटों के लिए हुए उपचुनावों में छह सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी, जबकि दो पर समाजवादी पार्टी को और एक पर आरएलडी को जीत मिली थी. बता दें कि इससे पहले, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए थे. हालांकि, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज किया है.