शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

अगले कुछ महीनों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस को एकजुट रखने व दूसरे दलों से कद्दावर नेताओं को पार्टी में शामिल कराने का सिलसिला जारी है. इस बीच सत्ताधारी जदयू और बीजेपी को कांग्रेस ने करारा झटका देते हुए उनके दो बड़े नेताओं को पार्टी में शामिल करा लिया है. रविवार को कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित मिलन समारोह में भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक कुणाल किशोर सहनी और जदयू के प्रदेश महासचिव कुणाल अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए.

इसके अलावा पूर्णिया की मेयर के पति और समाजसेवी जितेंद्र कुमार ने भी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. जितेंद्र कुमार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और भाजपा नेता कुणाल किशोर सहनी को प्रदेश प्रभारी अल्लावरु ने सदस्यता दिलाई.

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि, नए लोगों के कांग्रेस में शामिल होने से पूर्णिया में कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी.

वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अल्लावरु ने कहा कि, उनके शामिल होने से अति पिछड़ा समाज में कांग्रेस मजबूत होगी. इस मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस नेता अंशुल अभिजीत, मोतीलाल शर्मा, राजेश राठौर, मंजीत आनंद साहू, रोशन कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहे. 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version