शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की दिल्ली प्रवास पर है . इस दौरान बंधु तिर्की ने पार्टी महासचिव के. सी. वेणुगोपाल और राज्यसभा सांसद मुकुल वासनिक से मुलाकात की. झारखंड में कांग्रेस के संगठनात्मक कामकाज और विस्तार को लेकर इस दौरान चर्चा हुई. पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने संगठन सृजन को लेकर राज्य में प्रदेश से लेकर पंचायत स्तर तक चलाए जा रहे अभियान की जानकारी भी दी.

मुलाकात के दौरान पूर्व मंत्री ने झारखंड में कांग्रेस का संगठन कैसे प्रभावशाली बने और इसके साथ साथ जनता से जुड़ी हुई समस्याओं का कैसे समय रहते समाधान हो, इस पर सबसे ज्यादा फोकस करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

राज्य में गठबंधन वाली सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में संगठन की भूमिका को सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है.

कांग्रेस का उद्देश्य राज्य की जनता से किए गए हर एक वायदे को समय पर धरातल पर उतारना है. वर्तमान में राज्य के सभी 24 जिलों में कांग्रेस संगठन को गतिशील बनाने और कार्यकर्ताओं की भूमिका को रेखांकित करने का निर्णय लिया गया है.

इस संबंध में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने बताया कि कांग्रेस फिर एक बार अपने पुराने राजनीतिक इतिहास को रचने के लिए तैयार है. इसमें संगठन की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होगी. देश के जनप्रिय नेता राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प कांग्रेस के हर एक नेता और कार्यकर्ता ने लिया है. उसी संकल्प को साकार करने की दिशा में कांग्रेस संगठन काम कर रही है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version