शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ़्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​की ज़मानत याचिका को बुधवार को हरियाणा की एक स्थानीय अदालत ने खारिज़ कर दिया. ज्योति मल्होत्रा के वकील मुकेश कुमार ने बताया कि उनकी ओर से ज़मानत याचिका मंगलवार को दायर की गई थी, जिस पर बुधवार को बहस हुई.

मुकेश कुमार ने कहा, “पुलिस ने अपने जवाब में कोई ख़ास तथ्य नहीं रखे. सिर्फ़ इतना कहा कि जांच जारी है. उनके मोबाइल और लैपटॉप से लिए गए डेटा का एनालिसिस किया जा रहा है.” उन्होंने कहा कि अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उनकी ज़मानत याचिका खारिज़ कर दी.

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ज्योति मल्होत्रा सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान से संपर्क में थी और उसे गुप्त सूचनाएं साझा करने के लिए आर्थिक लाभ भी दिया गया. पुलिस ने उसे देशद्रोह और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (Official Secrets Act) के तहत गिरफ्तार किया था. अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया है. जांच एजेंसियों ने आरोप लगाया है कि ज्योति मल्होत्रा संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को भेज रही थीं. 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version