जीटी रोड लाइव ख़बरी
विपक्षी इंडिया गठबंधन की ओर से उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बी. सुदर्शन रेड्डी ने इंडिया गठबंधन के साथ साथ सत्ताधारी एनडीए गठबंधन के दलों से भी सहयोग और समर्थन करने की अपील की है. उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 9 सितंबर को होगा. इससे पहले 21 अगस्त को सुदर्शन रेड्डी और सीपी राधाकृष्णन नामांकन दाखिल करेंगे.
अपनी प्रतिक्रिया में आंध्र प्रदेश के निवासी बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि यह वैचारिक दृष्टिकोण का मामला है. यह वैचारिक लड़ाई है. इंडिया गठबंधन के दलों के शीर्ष नेतृत्व ने इस पद के लिए मेरे नाम का प्रस्ताव रखा. आप जानते हैं कि इंडिया गठबंधन देश के 60 फीसदी से ज्यादा की आबादी का प्रतिनिधित्व करता है, जिसका संसद के दोनों सदनों में नंबर है. ऐसे में मानता हूं कि मैं देश की 60 फीसदी से ज्यादी की आबादी का प्रतिनिधित्व करूंगा. मैं एनडीए की सभी पार्टियों से अपील करता हूं कि वो मेरा समर्थन करें.
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि सभी पार्टियों ने आपसी सहमति से बी. सुदर्शन रेड्डी के नाम को फाइनल किया है. टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी भी सुदर्शन रेड्डी के नाम पर सहमत है. इंडिया गठबंधन के नेताओं ने सुदर्शन रेड्डी के चयन को लेकर कहा कि ऐसे शख्स का चुनाव करना था, जो विश्वसनीय हो और जो राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़ा हुआ नहीं हो. यह सिर्फ इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार नहीं है बल्कि पूरे विपक्ष के उम्मीदवार है.