जीटी रोड लाइव ख़बरी
चतरा में इन दिनों वन विभाग के जमीन पर बड़े पैमाने पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ दबंगों द्वारा यह कब्जा प्रशासन की मिलीभगत से हो रही है. हैरानी की बात यह है कि न तो वन विभाग और न ही स्थानीय प्रशासन इस पर कोई आपत्ति दर्ज की है.ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में इस जमीन को खाली कराना प्रशासन के लिए बेहद कठिन साबित होगा.
भूमि पर स्थानीय दबंगों द्वारा कब्जा
वहीँ ग्रामीणों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, ज्ञापन के माध्यम से जिम्मेदार अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाई है. उन्होंने बताया कि पुराना पुलिस पिकेट के उत्तर में प्लॉट संख्या 320 खाता संख्या 67 की भूमि पर स्थानीय दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है जिन लोगों के नाम ग्रामीणों ने बताया है उसमें लीला यादव (पिता: स्व. नेमचरी यादव), अमरेन्द्र यादव (पिता: स्व. पंचरतन यादव), दिनेश यादव (पिता: लीला यादव), आशीष यादव (पिता: विनोद यादव), और रमेश यादव (पिता: लीला यादव).
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जो कई गंभीर सवाल खड़े करता है. ग्रामीणों ने मांग की है कि जिला उपायुक्त और वन विभाग के अधिकारी तुरंत इस मुद्दे पर संज्ञान लें. कब्जाधारियों पर कड़ी कार्रवाई करें और वन विभाग की सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराए. इनका चाबुक गरीबो पर चलता है अमीरों पर क्यों नही चलता