शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

पटना के पारस अस्पताल में बीते गुरुवा सुबह हुई चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी तौसीफ रजा समेत सभी 5 शूटरों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन पुलिस से जुड़े सूत्रों ने कहा कि तौसीफ रजा व निशु सहित पांचों मुख्य आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. इन्हें कोलकाता के न्यू टाउन समेत अलग-अलग इलाके में हुई छापेमारी में गिरफ्तार किया गया. वहीं, इन शूटरों के तीन अन्य मददगारों के पटना और बक्सर से एसटीएफ के द्वारा गिरफ्तार करने की भी चर्चा है. 

बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस और पश्चिम बंगाल एसटीएफ की संयुक्त टीम ने न्यू टाउन इलाके के दो फ्लैटों से पांच लोगों को हिरासत में लिया गया. हिरासत में लेने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय ले जाया गया.

उनके मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज़ ज़ब्त कर लिए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक पुलिस उनकी कॉल लिस्ट और व्हाट्सएप मैसेंजर चैट को भी खंगाल रही है. ताकि मामले में शामिल अन्य आरोपियों तक पहुंचा जा सके.

 पांच पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले में एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने घटना के चार दिन बाद बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी के शास्त्री नगर थाना के 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. इन पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में गाज गिरी है. जिन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है उनमें शास्त्री नगर थाने के एक सब-इंस्पेक्टर, दो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल शामिल हैं.

पटना एसपी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक विधि-व्यवस्था ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिसकर्मियों के विरूद्ध एक्शन लिया गया है. वरीय पदाधिकारी द्वारा गश्ती एवं चेकिंग प्वाइंट्स में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों की लगातार चेकिंग और समीक्षा की जा रही है.

पारस अस्पताल में घटित घटना के मद्देनजर अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने वाले बरतने के आरोप में शास्त्रीनगर थानान्तर्गत एक सब इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी एवं दो एएसआई और 02 सिपाही को सस्पेंड किया गया है. ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version