शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में रविवार को होने वाला भारत बनाम पाकिस्तान लीजेंड्स मुकाबला रद्द कर दिया गया है. इस मैच को लेकर उठे विवाद और नाराजगी के बीच आयोजकों ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए मैच को रद्द करने की घोषणा की है. इससे पहले भारत के कई पूर्व क्रिकेटरों- हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और यूसुफ पठान- ने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया था. शिखर धवन ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा था- ‘मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता.’ 

आयोजकों ने अपने बयान में कहा

WCL ने अपने बयान में कहा, ‘हम WCL में हमेशा से क्रिकेट को बेहद प्यार करते आए हैं और हमारा एकमात्र उद्देश्य दर्शकों को कुछ अच्छे और सुखद पल देना रहा है. जब हमें पता चला कि इस साल पाकिस्तान की हॉकी टीम भारत आ रही है, और हाल ही में भारत-पाकिस्तान वॉलीबॉल मैच सहित कुछ अन्य खेलों में दोनों देशों के बीच मुकाबले हो रहे हैं, तो हमने सोचा कि WCL में भारत-पाकिस्तान मैच करवा कर लोगों के लिए कुछ यादगार और खुशी भरे पल बनाए जाएं.’

बयान में आगे कहा गया, ‘लेकिन शायद इस प्रक्रिया में हम कई लोगों की भावनाएं आहत कर बैठे और अनजाने में कई संवेदनाएं भड़का दीं. इससे भी ज्यादा, हमने उन भारतीय क्रिकेट लीजेंड्स को असहज स्थिति में डाल दिया जिन्होंने देश को ढेर सारा गौरव दिलाया है. साथ ही हमने उन ब्रांड्स को भी प्रभावित किया जो केवल खेल के प्रति अपने प्यार की वजह से हमारा समर्थन कर रहे थे. इसी वजह से हमने भारत-पाकिस्तान मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया है.’

आयोजकों ने कहा, ‘हम एक बार फिर से उन सभी भावनाओं को आहत करने के लिए दिल से माफी मांगते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि लोग समझेंगे कि हमारा मकसद सिर्फ इतना था कि हम क्रिकेट प्रेमियों को कुछ खुशी के पल दे सकें.’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version