जीटी रोड लाइव ख़बरी
तेलंगाना में मिस वर्ल्ड 2025 का आगाज हो चुका है .इस बार मिस वर्ल्ड 2025 हमारे देश भारत में हो रहा है. मिस वर्ल्ड 2025 में भाग लेने वाली प्रतियोगी यानि विश्व की 109 सुंदरियां हैदराबाद पहुंच गई हैं. और उन्होंने अपने जलवे बिखेरने शुरू कर दिए हैं. उसके बाद वे लोग 12-13 मई को हैदराबाद-ओल्ड सिटी की सैर की.सभी कंटेस्टेंट्स ने चारमीनार में हैरिटेज वॉक की और चौमोहल्ला पैलेस में डिनर किया. इसके साथ ही हैदराबाद के हस्तशिल्प और, कल्चरल फेस्टिविटीज का आनंद लिया . सभी कंटेस्टेंट्स वारंगल पहुंची और वहां हजार स्तंभ टेंपल, वारंगल फोर्ट और रामप्पा टेंपल का दौरा किया. यहां उन्होंने कल्चरल सेंटर में पेरिनी डांस प्रोग्राम का लुत्फ उठाया.72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का फिनाले शो 31 मई को हैदराबाद के हाईटेक्स प्रदर्शनी सेंटर में होगा.
15 मई को कंटेस्टेंट्स दो ग्रुप में बंट जाएंगी जिनमें से पहला ग्रुप यादगिरीगु्ट्टा टेंपल और दूसरा पोचमपल्ली विजिट करेगा. जहां वे लोकल कारीगरों के हस्तशिल्प का नमूना देखेंगे. वहीं 16 मई को भी दो ग्रुप मेडिकल टूरिज्म और पिल्ललमारो बेनियान ट्री विजिट करेंगे.हैदराबाद के चारमीनार से शुरू होकर मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 31 मई को पूरी होगी. जिसके बाद तेलंगाना स्थापना दिवस 2 जून को मिस वर्ल्ड 2025 और कंंटेस्टेंट्स राज भवन में चीफ मिनिस्टर और गर्वनर के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी.