जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड के खूंटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र अंतर्गत काड़ेतुबिद गांव के ग्रामप्रधान बलराम मुंडा की हत्या मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिले के एसपी मनीष टोप्पो ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ग्राम प्रधान की हत्या कथित तौर पर अफीम को लूटने के इरादे से की गई थी क्योंकि आरोपियों को शक था कि ग्राम प्रधान के घर में भारी मात्रा में अफीम मौजूद है, हालांकि घटना के समय इसके नहीं मिलने के कारण गुस्से में आकर आरोपियों ने ग्राम प्रधान की हत्या कर दी.
एसपी के मुताबिक, ” पुलिस की अब तक कि जांच में यह भी सामने नहीं आया है कि ग्राम प्रधान बलराम मुंडा कभी भी अफीम की तस्करी या किसी प्रकार के व्यापार में शामिल नहीं थे या फिर उन्होंने कभी भी गांव में होने वाले अफीम की खेती को लेकर पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी.”
एसपी मनीष टोप्पो ने घटना क्रम को लेकर बताया कि हत्याकांड की जांच को लेकर एसडीपीओ वरुण रजक के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी ने मामले में पहले हत्याकांड के मास्टर माईंड बुधराम मुंडा उर्फ मास्टर है, जो मारंगहादा थाना क्षेत्र के गड़ामड़ा गांव का रहने वाला है, गिरफ्तार किया गया. उसके साथ ही दो अन्य आरोपियों बीरबल मुंडा और सीनु मुंडा को गिरफ्तार किया गया.
बाद में पुलिस की पूछताछ में तीनों ने अपने अन्य सहयोगियों के बारे में बताया जो खूंटी थाना क्षेत्र के मोहना टोली में छुपे हुए थे. पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर मौके से सात अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.
उनके पास से घटना में प्रयुक्त 3 देशी कट्टा, 2 पिस्टल और 14 गोली समेत 10 मोबाइल फोन व चाकू भी बरामद किया. एसपी ने कहा है कि इस हत्याकांड में अभी अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी बाकी है.
जिन दस अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजी है, उनमें शामिल हैं : 1. बीरबल मुंडा (25) – काडेतुबिद, मारंगहादा 2. सीनु मुंडा (28) – काडेतुबिद, मारंगहादा 3. बुधराम हस्सा उर्फ मास्टर (36) – गाडामाड़ा, मारंगहादा 4. केदार मुंडा उर्फ बुध – गितिलबेड़ा, अड़की 5. पुष्पेन्द्र यादव (46) – बंदगांव (वर्तमान: उपर हटिया, रांची) 6. पतरस पाहन (23) – कोजड़ोंग, सोयको 7. पलटन मुंडा (39) – जोरको, अड़की 8. पाउ पाहन (21) – सिदमा, गितिलबेड़ा, अड़की 9. अभिषेक हस्सा (21) – कुबासाल, डीरिडदा, तमाड़ और 10. कालीप पुर्ती (19) – मुटुदा, चौका, सरायकेला